सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य पर किया वृक्षारोपण

श्रमिकों व उनके परिवारजनों को किया  सन्मानित

जालन्धर, 18 सितंबर (     ), सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में लघु उद्योग भारती महिला प्रकोष्ठ जालन्धर केंद्रीय द्वारा पंजाब प्रदेश की महासचिव सीमा धूमल के सानिध्य में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान रंधावा मसंदा स्थित एस एस मैलिएबल्ज़ के उद्योगिक परिसर में हुए इस कार्यक्रम में  सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी कर्मियों को पवित्र  प्रसाद वितरित किया गया। उत्कृष्टता से कार्य करने वाले कर्मचारियों को गौरव चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। श्रमिकों के बच्चों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ पेन, पेंसिल, कापियां व स्टेशनरी का सामान बांट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। 

इस दौरान चिकित्सीय व फलदार पेड़ भी लगाए गए गए।  इस समारोह संयोजन में जालन्धर केंद्रीय की सह संयोजक रमन जज, श्वेता हांडा सहित आरती सचदेवा, रजनी अग्रवाल, वत्सला पुरी और सरोज ठाकुर ने सक्रिय सहयोग दिया । एकत्रित महिलाओं ने एक दूसरे के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की। इस दौरन औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श भी किया गया । संगठनात्मक गतिविधियों सबंधी चर्चा करते हुए आगामी रणनीति भी सांझा की गई। लघु उद्योग भारती जालन्धर के अध्यक्ष विवेक राठौर, पंजाब के संयुक्त सचिव अनिरुद्ध धीर, वीरेंद्र राठौर तथा विजय चौहान ने उक्त समारोह संयोजन में सक्रिय सहयोग दिया ।

कैप्शन - श्रमिकों के बच्चे उपहार प्राप्ति के पश्चात प्रसन्नचित्त मुद्रा में लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों के साथ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts