एक तरफा चुनाव में आईएमए के अध्यक्ष बनें डा. सुशील गुप्ता

-डा. आलोक बनें सचिव, 1156 में से 800 चिकित्सकों ने किया मतधिकार का प्रयोग

मेरठ। बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का चुनाव हुआ, जिसमें पूर्व सचिव डा. सुशील कुमार गुप्ता ने अध्यक्ष पद पर एक तरफा जीत हासिल की। उनको 614 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी डा. अनिल नौसरान को मात्र 151 वोट मिली। बतादे कि डा. अनिल नौसरान भी आईएमए के पूर्व सचिव रहे हैं, पहले लग रहा था कि दोनों के बीच कांटे का मुकाबला होगा, लेकिन परिणाम एक तरफा आया। डा. आलोक सचिव बनें।

मीडिया प्रभारी डॉ. उमंग अरोड़ा ने बताया, एसोशिएशन में 1156 सदस्य हैं। अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें करीब 800 चिकित्सकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो कि आईएमए मेरठ के इतिहास में एक नया कीर्तिमान है। मतदान प्रात: 9:00 से शाम 5:00 बजे तक बड़े सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ। निर्वाचन अधिकारी डॉ. अनिल कपूर एवं उनकी टीम जिसमें डॉ. बीपी सिंघल, डॉ. एसके त्यागी, डा. एमके बंसल, डॉ. दिनेश अग्रवाल, डॉ. उमंग अरोरा, डॉ. मनीष अग्रवाल, डा. विकास गुप्ता आदि ने सुचारू रूप से चुनाव संपन्न करवाया। अध्यक्ष पद के लिए डा. सुशील कुमार गुप्ता एवं सचिव पद के लिए डॉ. आलोक अग्रवाल विजयी घोषित हुए। वर्तमान अध्यक्ष डॉ. रेनू भगत एवं सचिव डॉ. अनुपम सिरोही ने सभी सदस्यों को चुनावी प्रक्रिया में सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने बताया, इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर डॉ. हिमानी अग्रवाल, साइंटिफिक सचिव पद पर डॉ. अमित उपाध्याय समेत 41 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। 

ये रहें मौजूद

इस मौके पर डॉ. मीरा जैन, डॉ. ओपी अग्रवाल, डॉ. सरोजनी अग्रवाल, डॉ. राकेश एरन, डॉ. अलका गुप्ता, डॉ. आभा गुप्ता, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. सुमित उपाध्याय, डॉ. आशीष जैन, डॉ. तरुण गुप्ता, डॉ. अनिल कपूर, डॉ. तनुराज सिरोही, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. श्वेता शर्मा, डॉ. शिशिर जैन, डॉ. अमित गर्ग, डॉ. हाशिम रजा, डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. अलका गुप्ता, डॉ. सतीश अरोड़ा, डॉ. अनिल पंवार, डॉ. मीनल गर्ग, डॉ. राकेश, डॉ. प्रतिभा गुप्ता, डॉ. बीएन सतपति, डॉ. मेधावी तोमर आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts