पटाखों में विस्फोट से थर्राया गांव

घायल अधेड़ को ट्रामा सेंटर रेफर किया

रायबरेली।
रायबरेली के बछरावां कोतवाली क्षेत्र के पस्तौर गांव में रविवार को पटाखों में विस्फोट हो गया । विस्फोट में पटाखा बनाने वाला अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। पस्तौर गांव निवासी इश्तियाक (50) शादी एवं अन्य समारोहों में पटाखा दगाने व अन्य आतिशबाजों को पटाखे बेचने का कार्य करता है । उसने आतिशबाजी का सामान बनाने का लाइसेंस भी ले रखा है। वह गांव की आबादी से महज सौ मीटर दूरी पर बनी कोठरी में पटाखा बनाने का व्यवसाय करता है।
रविवार को इश्तियाक अपने घर से पटाखा बनाने वाली कोठरी पहुंचा। जैसे ही वह कोठरी का ताला खोल रहा था तभी विस्फोट हो गया। विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि कोठरी की दीवारों का मलबा करीब पचास मीटर दूर जा गिरा। अत्यधिक तेज विस्फोट होने के कारण कोठरी धराशायी हो गई।
तेज विस्फोट की आवाज से समूचा गांव थर्रा उठा। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने पटाखा व्यवसाई इश्तियाक को मलबे से बाहर निकाल कर सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
चिकित्सक प्रभात मिश्रा ने बताया कि अधेड़ नब्बे फीसदी झुलस चुका है। ग्रामीणों के मुताबिक इश्तियाक करीब 4 वर्षों से पटाखा बनाने का व्यवसाय कर रहा है। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की जा रही है। अधेड़ को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts