जो भी काम करे इंसानियत से ऊपर उठ कर करे-डा उषा शर्मा,

न्यूटिमा हॉस्पिटल में शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को मिला सम्मान

 मेरठ। शिक्षक दिवस के अवसर पर न्यूटिमा हॉस्पिटल में सोमवार को चिकित्सकों ने अपने गुरुजनों को सम्मानित किया। जिनकी बदौलत वह इतनी ऊंचाई पर पहुंच सके। सम्मानित होने वालों में पूर्व मेडिकल कालेज की प्राचार्य पदम श्री डा उषा शर्मा, डा डी के शर्मा, डा हरिवंश चोपड़ा, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा आर सी गुप्ता, सैंट मैरी के प्रधानाचार्य  डा एडवर्ड सेबेस्टियन, डा वीबी भटनागर, डा अखिलेश मोहन, डा कीर्ति दुबे शामिल रही।

 मेडिकल कालेज की पूर्व प्राचार्य डा उषा शर्मा ने कहा कि मेरा सबसे बडा अचीवमेंट मेरठ छात्र है। मेरठ के मेडिकल कालेज के निकले छात्र देश ही नहीं विश्व में मेडिकल कालेज का नाम रोशन कर रहे है। इससे बढ कर और खुशी क्या होगी। अपने सम्मान में डा उषा शर्मा ने वहां मौजूद चिकित्सकों से मार्मिक अपील की वह जो भी काम करे इंसानियत से ऊपर उठ कर करे। उन्होंने बताया कोई मरीज ऐसा होता है उसके पास उसके पास उपचार के पैसे नहीं होते है ऐसे मरीजों को वह निशुल्क उपचार करे । उन्होंने कहा उन्होंने १९७० से २००७ तक मेडिकल क्षेत्र में नौकरी की है। वह  बतौर मेडिकल कालेज की प्राचार्य रही। उन्होंने बताया इस दौरान शिक्षकों व छात्र को काफी सहयोग मिला। डा आरसी गुप्ता ने कहा कोविड के दौरान मेडिकल कालेज में सबसे अधिक कार्य किया गया है। ऐसी स्थिति में चिकित्सकों ने अपना हौसला न खोते हुए मरीजों को बचाने में अपनी अहम भूमिका अदा की। डा डीके शर्मा ने सम्मान ने उन्हें पुराने दिनों की याद दिला दी। इस मौके पर डा संदीप गर्ग, डा शालीन शर्मा, डा अमित उपाध्याय, डा अवनीत राणा, डा प्रियांक गर्ग, डा शरत चन्द्र गर्ग, डा रोहित कंबोज, डा एच के डोगरा, डा विश्वजीत बेम्बी, डा विनोश कुमार शर्मा, डा श्वेता शर्मा , डा सुधि अग्रवाल, डा अनुपमा उपाध्याय, डा प्रियंका गर्ग, डा हरिराज सिंह तोमर, कैप्टन राजीव रस्तोगी आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts