सरकार के सर्वशिक्षा अभियान ने बेटियों को दी उड़ान
ऑनलाइन क्यूरियोसिटी प्रोग्राम में भाग ले रहीं बालिकाएं
आईआईटी गांधीनगर के सहयोग से मेरठ में चलाया जा रहा कार्यक्रम
मेरठ। उत्तर प्रदेश की बेटियां शिक्षा के साथ प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग में भविष्य बनाएं, इसके लिए प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब उत्तर प्रदेश की बेटियां स्कूल में रहते हुए आईआईटी गांधीनगर की विशेषज्ञ टीम द्वारा हिंदी भाषा में क्यूरियोसिटी प्रोग्राम में सम्मिलित होकर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी। ये कार्यक्रम विशेष तौर पर कस्तूरबा गाँधी विद्यालयों के लिए बनाया गया है।
कस्तूरबा गाँधी विद्यालयों से शुरू हुआ अभियान
उत्तर प्रदेश सरकार के सर्व शिक्षा अभियान के तहत यह कार्यक्रम तैयार किया गया है। इसकी शुरुआत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों से की जा रही है। मेरठ के 5 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों मेरठ शहर, मवाना, खरखोदा, परीक्षितगढ़ और सरूरपुर में इसकी शुरुआत हो चुकी है। हर विद्यालय में 100-100 यानी मेरठ की 500 बालिकाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं। इस कार्यक्रम के जरिये शिक्षा ग्रहण करने के लिए बालिकाओं को कहीं जाना नहीं पड़ता, बल्कि स्कूल में ही उन्हें ऑनलाइन योजना का लाभ मिल रहा है।
प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग में बनाएंगी भविष्य
बता दें कि क्यूरियोसिटी प्रोग्राम के माध्यम से छात्राओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, गणित और इंजीनियरिंग के बारे में बारीकी से जानकारी दी जा रही है, जिससे वे स्कूली शिक्षा के बाद इन क्षेत्रों में भविष्य तलाश सकें।
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मेरठ में आईआईटी गांधीनगर के सहयोग से चलाई जा रहे इस अभियान में विज्ञान की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जबकि गणित में निपुणता के लिए सरकार की तरफ से खान एकेडमी में इन सभी बच्चियों का पंजीकरण कराया गया है। यहां इन बालिकाओं को गणित के सवालों को सरल करने का आसान तरीका भी समझाया जा रहा है।


No comments:
Post a Comment