प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह : 4 दिन में 590 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन
सात सितम्बर तक मनाया जाएगा सप्ताहपहली बार गर्भवती होने पर मिलते हैं तीन किस्तों में पांच हजार रुपये
मेरठ, 05 सितम्बर 2022। जनपद में प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह मनाया जा रहा है।जनपद में अभियान के पहले 4 दिनों में 590 गर्भवती व धात्री महिलाओं के पंजीकरण हुए हैं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और सही पोषण के लिये तीन किस्तों में पांच हजार रुपये दिए जाते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया- एक से सात दिसंबर तक यह अभियान जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चलाया जा रहा है। इसके लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी),जिला अस्पताल,नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा अभियान के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम), ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम),कम्प्यूटर आपरेटर, एएनएम,आशा कार्यकर्ता व आशा संगिनी किसी प्रकार की शिथिलता न बरतें।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना(पीएमएमवीवाई) के नोडल अधिकारी डा. विश्वास चौधरी ने बताया- मातृ वंदना सप्ताह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पंजीकरण शिविर एवं बैक लॉग निस्तारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 4 दिन में 590 पंजीकरण किए जा चुके है। उन्होंने बताया वार्षिक पंजीकरण लक्ष्य के साथ-साथ लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता अपने -अपने कार्य क्षेत्र में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के विषय में पात्र लोगों को घर-घर जाकर लाभ लेने के लिये प्रेरित कर रही हैं। गृह भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता लाभार्थियों को लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया और पात्रता की जानकारी दे रही हैं।
जिला कार्यक्रम समन्वय रिचा श्रीवास्तव ने बताया- वर्ष 2017 में यह योजना आरंभ की गयी थी। तब लेकर अब तक पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिले में अब तक योजना के तहत 74525 लाभार्थियों जोड़ा जा चुका है। लाभार्थियों को 28.88 करोड़ रुपये वितरित किये जा चुके हैं।उन्होंने बताया कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नम्बर 104 पर काल कर अपनी शंका का समाधान कर सकता है।
पहली बार गर्भवती होने पर तीन किस्तों में मिलते हैं पांच हजार रुपये
पहली बार गर्भवती पर स्वास्थ्य देखभाल और उचित पोषण के लिये तीन किस्तों में पांच हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके लिये पंजीकरण करना आवश्यक है। पंजीकरण होते ही लाभार्थी को पहली किस्त के रूप एक हजार रुपये।प्रसव पूर्व पहली जांच होने पर दूसरी किस्त के दो हजार रुपये और बच्चे के जन्म के बाद उसका टीकाकरण का पहला चक्र पूरा होने पर तीसरी किस्त (दो हजार रुपये) दी जाती है। सभी भुगतान लाभार्थी के खाते में सीधे किए जाते हैं।




No comments:
Post a Comment