मुख्तार के इलाके में दहाड़े सीएम योगी

सीएम योगी ने मऊ को दी परियोजनाओं की सौगात
 योजनाओं के लाभार्थियों को सौंपा प्रमाण पत्र
धारा न्यूज ब्यूरो
मऊ (विजय उपाध्याय)। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जनपदवासियों को कई विकास योजनाओं की सौगात दी। यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का मुख्यमंत्री लोकार्पण व शिलान्यास किए। इसके साथ ही योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इसके बाद मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित किए।
सीएम योगी ने कलक्ट्रेट में जनपद को 204 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें लगभग 161 करोड़ की परियोजनाओं का जहां मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया तो लगभग 42 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्तार अंसारी का नाम लिए बगैर अपराधियों व माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अपराधी कितना भी बड़ा हो उसे शिकंजे में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील किया कि अपराधियों को सामाजिक व्यवस्था के दायरे से दूर करने में साथ दे। सरकार उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है।
जनसभा के बाद मुख्यमंत्री आइटीआई व पुलिस लाइन में बने निर्माणाधीन आवासीय भवनों का निरीक्षण किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts