संभव‘ नामक कार्यक्रम के अन्तर्गत जन-सुनवाई आयोजित 

मेरठ- प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी(प्।ै) की अध्यक्षता में  (मंगलवार) को डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन, विक्टोरिया पार्क मेरठ में ‘संभव‘ नामक कार्यक्रम के अन्तर्गत जन-सुनवाई आयोजित हुयी। जिसमें कुल 21 शिकायतें जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर एवं हापुड़ से प्राप्त हुयी तथा जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु अग्रसारित किया गया है।

सोेमवार को भी ‘संभव‘ जन-सुनवाई कार्यक्रम में खण्ड स्तर पर अधिशासी अभियन्ताओं द्वारा एवं मण्डल स्तर पर अधीक्षण अभियन्ताओं द्वारा जन-सुनवाई की गयी। जिसमें खण्ड एवं मण्डल स्तर पर कुल 148 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से 141 (लगभग 95 प्रतिशत्) शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।     इस अवसर पर  राजेन्द्र बहादुर, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, मेरठ, ए0के0 सिंह अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, मेरठ, संजीव कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल मेरठ एस0के0 गोयल अधिशासी अभियन्ता,  मदनपाल सिंह अधिशासी अभियन्ता(मुख्यालय),  संजय कुमार मौर्य अवर अभियन्ता(मुख्यालय) एवं सुनील कुमार अवर अभियन्ता(मुख्यालय) आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts