आईआईएमटी विवि ने कराया पुनरुद्धार,

 श्री शिव शम्भू गर्म जल स्त्रोत का चमत्कारिक जल प्राप्त करने को उमड़े लोग
. कमिश्नर  सुरेन्द्र सिंह ने किया श्री शिव शम्भू गर्म जल स्त्रोत का उद्घाटन

मेरठ। जमीन में कितना अनमोल खजाना छिपा हुआ था। मंडलायुक्त मेरठ सुरेन्द्र सिंह जी ने शिव शम्भू गर्म जल स्त्रोत का उद्घाटन करने के बाद जब स्त्रोत से निकलने वाले चमत्कारी जल को छुआ और सेवन किया तो वह रोगों से मुक्ति दिलाने वाले जल की सराहना करने से स्वयं को न रोक सके। मंडलायुक्त महोदय ने इस जल को अनमोल खजाना बताते हुए श्री शिव शम्भू गर्म जल स्त्रोत का पुनरुद्धार कराने वाले आईआईएमटी विवि के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता की भरसक सराहना की।



त्वचा व पेट के रोगों को दूर करने वाले चमत्कारी गुणों से युक्त गंगानगर एफ ब्लॉक स्थित गर्म पानी का स्त्रोत कई सालों से लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। लोग इस चमत्कारिक जल का सेवन कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते थे। मगर यहां जल प्राप्त करने या स्नान करने की उचित व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में मंडलायुक्त मेरठ  सुरेन्द्र सिंह की पहल पर आईआईएमटी विवि के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने भगवान शिव की अनुकम्पा से प्राप्त होने वाले चमत्कारी जल को लोगों तक सुविधाजनक तरीके से पहुंचाने और स्रोत स्थल पर स्नान की उचित व्यवस्था कराने का सार्थक प्रयास किया। शुक्रवार को मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने  शिव शम्भू गर्म जल स्त्रोत का उद्घाटन किया। स्त्रोत परिसर में स्थापित शिवलिंग व नंदी की विधि.विधान से पूजा.अर्चना करने के बाद मंडलायुक्त ने परिसर में बनाए गए सरोवर में पानी प्रवाहित करने के लिए बटन दबाया। भव्य समारोह में श्रद्धालुओं के लिये भंडारा भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम आयोजन में आईआईएमटी विवि के निदेशक प्रशासन डा. संदीप कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार लीगल एसपी तोमर, वित्त नियंत्रक नीरज मित्तल, सिविल सुपरवाईजर मनीष कुमार सिंघल सहित विवि के अधिकारियों-कर्मियों का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts