सुभारती विधि संस्थान में कार्यशाला का आयोजन
मेरठ।। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि के सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के हितार्थ एक कार्यशाला का आयोजन प्रो. डॉ वैभव गोयल भारतीय के दिशा निर्देशन में किया गया। कार्यशाला का विषय एस सीसी ऑनलाइन.लीगल रिसर्च कैसे करें रहा।चेतन सिंह गिल, सीनियर मैनेजर, एससीसी ऑनलाइन द्वारा छात्रों से परस्पर संवादात्मक तरीके से बात करते हुए कार्यशाला का प्रारम्भ किया। उन्होंने छात्रों से बात करते हुए बताया कि विधि का क्षेत्र विस्तृत हैं, जिसमें एक छात्र के रूप में एक अधिवक्ता के रूप में आपको लगातार, शोध कार्य करना होता है, परन्तु यह शोध कार्य कितना गुणवत्ता परक है, यह ध्यान रखना भी एक शोधार्थी के रूप में आपका कर्तव्य है ।
अपने शोध के दौरान आपको किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए, इस विषय पर उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम आपको यह मालूम होना चाहिए कि जिस सर्च इंजन या जिस वेब पेज पर आवश्यक जानकारी खोज रहे हैं, वह कितना विश्वसनीय है इस विषय पर श्री गिल ने गूगल-इण्डियन कानून एवं एससीसी ऑनलाइन में बहुत से अन्तर छात्रों को प्रत्यक्ष में दिखाकर बताया कि यदि आप इस क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं तो आपको एसएससी ऑनलाइन पर आवश्यक विषय साम्रगी ढ़ूँढनी चाहिए। एक प्रचलित वेबपेज और एससीएसी ऑनलाइन की विश्वसनीयता का प्रत्यक्ष उदाहरण उन्होंने छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि एससीसी ऑनलाइन आपको जिला न्यायालय विभिन्न ट्रिब्यूनलस, उच्चन्यायालयों एवं सर्वोच्च न्यायालय के निणर्यों दैनिक आधार पर प्रतिदिन पढ़ने की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है।कार्यशाला के अन्त में प्रो, डॉ, रीना बिश्नोई ने चेतन सिंह गिल एवं मोहित सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ सारिका त्यागी, डॉ प्रेम चन्द्र, आफरीन अल्मास, एना सिसोदिया, प्राची गोयल जायसवाल, शिखा गुप्ता, रामेष्ट धर द्विवेदी, अंजुम जहाँ, शालिनी गोयल, रवि सक्सेना, आदि उपस्थित रहें।


No comments:
Post a Comment