पोषण रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

30 सितंबर तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय पोषण माह

मुजफ्फरनगर, 13 सितम्बर 2022। राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत मंगलवार को पोषण के प्रति जागरूकता के लिए रैली निकाली गयी। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कलेक्ट्रट परिसर से पोषण रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पोषण रैली कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर शिवचौक, मीनाक्षी चौक, खालापार, अस्पताल चौराह, किदवईनगर, लद्दावाला, महावीर चौक, सूजडू चुंगी, जाट कालोनी, होते हुए विकास भवन पर समाप्त हुई। पोषण रैली का उद्देश्य लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करना है ताकि कुपोषण को दूर करने में सहायता मिल सके। पोषण रैली के माध्यम से लोगो को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चलाये जा रही पोषण से सम्बंधित विभिन्न योजना एवं राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत आयोजित गतिविधियों के विषय में जानकारी देना है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार गोंड़, अपर सांख्यिकीय अधिकारी दिग्विजय सिंह, मुख्य सेविका संगीता कौशिक, मंजू सिंह,  तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया - कुपोषण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन 30 सितंबर तक किया जाएगा। इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह 2022 “महिला और स्वास्थ्य”, बच्चा एवं शिक्षा पोषण भी, पढ़ाई भी, लैंगिक संवेदनशीलता आधारित, पेयजल संरक्षण एवं प्रबन्धन, जनजातीय क्षेत्रों में महिलाओ एवं बच्चों के लिए परम्परागत खाद्य समूह का प्रोत्साहन आदि थीमों पर आधारित है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश गौड़ ने बताया- राष्ट्रीय पोषण माह के तहत अनेक तरह की गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं, जिनमें पोषण पंचायत का गठन व क्रियाशीलता तथा पोषण पंचायत के माध्यम से पोषण गतिविधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना, स्वास्थ्य, पचांयती राज, खाद्य एवं रसद व ग्राम्य विकास विभाग के सहयोग से (सम्भव अभियान का क्रियान्वयन), स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन, शिक्षा विभाग के सहयोग से स्कूल केन्द्रित गतिविधियां, ग्राम्य विकास, उद्यान, पंचायती राज विभाग के समन्वय व सहयोग से आंगनबाड़ी केन्द्र तथा सामुदायिक भूमि पर पोषण वाटिका को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गृह भ्रमण व केन्द्र आधारित गतिविधियां शामिल है। सभी का उद्देश्य पोषण स्तर में सुधार लाना है और बच्चों और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से मुक्ति दिलाना है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts