शिक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Meerut-मोदीपुरम स्थित शोभित विश्वविद्यालय में  जेपी माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे 17 दिवसीय नरेंद्र सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शिक्षा में गुणवत्ता के विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्व विद्यालय के प्रांगण से राष्ट्रीय राजमार्ग  तक जागरूकता रैली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा निकाली गई।  छात्रों के द्वारा रैली के दौरान जोशपूर्ण ध्वनि में आज पढ़ो, कल बढ़ो का नारा देकर जनमानस में शिक्षा के प्रति जागरण का संचार किया गया।

 कार्यक्रम के दूसरे चरण में मुख्य विषय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने सुशोभित किया और सभी छात्रों को गुणवत्ता शिक्षा लक्ष्य के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और छात्रों को सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए योगदान देने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम  के तीसरे चरण में उपरोक्त विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने अपने विचारो को रंगो के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान  कुलपति प्रोफेसर ए पी गर्ग, प्रति कुलपति प्रोफेसर जयानंद, कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज, डॉ अशोक गुप्ता, डॉ मनोज नाजिर, डॉ शैल ढाका, डॉ संदीप, डॉ दिव्या प्रकाश, डॉक्टर दिनेश कुमार, डॉ इमरान,  उमा शर्मा, सुनील गुप्ता, डॉ राहुल तोमर, डॉक्टर अनीता राठौर, डॉक्टर अभिषेक डबास,  श्री उमेद पाल तोमर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts