दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, यूपी में अलर्ट

नई दिल्ली (एजेंसी)।
मानसून की विदाई से पहले कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली- एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में शुक्रवार तक भारी बारिश देखने को मिलेगी।
दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली के कुछ इलाकों में बुधवार को भी बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में मौसम ऐसा ही रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रहेगा। दिल्ली व आसपास, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो रही है। दिल्ली में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भी बारिश का पूर्वानुमान है।
यूपी में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, इन जिले में स्कूल बंद
मौसम विभाग के मुताबिक 22 से 25 सितंबर के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, 22 और 23 सितंबर के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम बारिश की संभावना है। राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में आज, 22 सितंबर से 25 सितंबर तक गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts