नवचिन्तन फ़ाउंडेशन ने लगाया मुफ्त चिकित्सा शिविर


चिरैयाकोट (विजय उपाध्याय)।

प्रतिमा मैटरनिटी एंड आई रिसर्च सेंटर की डाइरेक्टर एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. प्रतिमा सिंह एवं ज़िला चिकित्सालय से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर समाज सेवा में जुड़े, एमसीआई उप्र के सदस्य प्रसिद्ध नेत्र एवं फेको सर्जन डा. एचएन सिंह ने संत देवरहवा बाबा इन्टर कालेज मझवारा में 250 से अधिक रोगियों की नि:शुल्क जाँच की।
इस शिविर में ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन आदि पैथोलोजिकल जाँचों के साथ बीपी ,चश्मे की जाँच भी की गई। इसके पूर्व एक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डा. एचएन सिंह ने विभिन्न नेत्र रोगों से बचाव के साथ स्टेरॉयड दवाओं के दुष्प्रभावों एवं उनके सही प्रयोग के बारे में जानकारी दी तो डा प्रतिमा सिंह ने गर्भावस्था में सावधानी ,खान-पान के साथ सुरक्षित प्रसव के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।
आनन्द प्रताप सिंह ने पर्यावरण के बारे में तो रोटरी क्लब के सचिव प्रदीप सिंह ने पौधारोपण विशेष रूप से फलदार बृ़क्षों के बारे में प्रकाश डाला।
गोष्ठी में ग्रामप्रधान सत्येन्द्र , वरिष्ठ पत्रकार आनन्द गुप्ता  एवं  विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिजेश राय ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर मुरली मनोहर पांडेय, प्रवीण पाण्डेय, डा. फ़िरोज़, रवि, सुमीत, अशोक, हिमांशु, रिंकू, ख़ुशबू आदि का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts