बीएसएफ ने दबोचा बांग्लादेशी तस्कर

 17 लाख से ज्यादा कीमत के सोने के बिस्किट बरामद

शिलांग (एजेंसी)।
मेघालय में भी भारत-बांग्लादेश की सीमा पर तस्कर खूब सक्रिय हैं। यहां आए दिन तस्करों के खिलाफ बीएसएफ की कार्रवाई के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला मेघालय के पश्चिमी जिले की जयंतिया हिल्स सीमा का है। यहां मंगलवार को बीएसएफ के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार करते हुए तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है।
सीमा सुरक्षा बल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी जिले की जयंतिया हिल्स सीमा पर एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद हसन अली उम्र 62 साल बताया है। बीएसएफ ने उसके पास से 348 ग्राम वजन के 3 सोने के बिस्किट बरामद किए हैं। इन सोने के बिस्किटों की कीमत 17.57 लाख रुपये बताई जा रही है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts