वेंक्टेश्वरा के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ’’विम्स’’ के शिशु एवं बाल रोग विभाग (पीडिया) के चिकित्सको ने रचा इतिहास

-ढाई माह की ’’सीवियर ऐनीमिया के साथ सेप्टीसिमिया’’ जैसी जानलेवा बिमारी से ग्रस्त ’’कोमा’’ मे चली गयी लगभग मरणासन्न अवस्था की बच्ची ’’सिदरा’’ को एक सप्ताह के सफल उपचार के बाद दिया गया नया जीवन

 प्रधानमंत्री  के ’’स्वस्थ भारत-आरोग्य भारत’’ मिशन को आगे ले जाते हुए पूरे देश में सबसे सस्ते एवं प्रभावी उपचार हेतू दृढ संकल्पित- डॉ. सुधीर गिरि, चेयरमैन

-विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल देश विशेष रूप से पश्चिमी उत्तर पदेश के रोगियो के लिए बना वरदान- डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति

-पूर्व में सफदरजंग एवं इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल एवं वर्तमान में ’’विम्स’’ के पीडिया (शिशु एवं बाल रोग) विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 वारिस बिलाल की चार सदस्यीय  टीम ने एन.आई.सी.यू. (नवजात गहन चिकित्सा यूनिट) में लगातार एक सप्ताह तक उच्चस्तरीय उपचार देकर नवजात बच्ची का बचाया जीवन

मेरठ/गजरौला। आज का दिन वेंक्टेश्वरा समूह के लिए एक बार फिर से ऐतिहासिक एवं उपलब्धि भरा रहा। वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ’’विम्स’’ के पीडियाट्रिक्स विभाग ने ढाई माह की कोमा में चली गयी बच्ची ’’सिदरा’’ को एक सप्ताह तक उच्चस्तरीय उपचार देकर उसको नया जीवन दिया। ’’सेप्टीसीमिया (जटिल एवं गम्भीर रक्त संक्रमण) एवं ’’सीवियर ऐनिमिया’’ से जूझ रही लगभग मरणासन्न बच्ची आठ दिन के प्रभावी एडवान्स उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ होने पर समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने चिकित्सको की पीठ थपथपाते हुए उनको बधाई देकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ’’स्वस्थ भारत-आरोग्य भारत’’ के मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

’’सेप्टीसीमिया एवं सीवियर ऐनिमिया’’ के कारण कोमा मे चली गयी ढाई माह की बच्ची का सफल उपचार करने वाले ’’विम्स’’ के शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वारिस बिलाल ने बताया कि एक सप्ताह पहले बिल्कुल मरणासन्न अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती हुई यह ढाई माह की बच्ची ’’सिदरा’’ की बेहद खराब हालत के कारण इसके परिजन इसके बचने की बिल्कुल उम्मीद छोड चुके थे। हमने इस बच्ची को वेन्टीलेटर पर रखकर उसको कई बोतल रक्त एवं ब्लड प्रोडेक्ट दिये, इसके बार ’’फोटोसिन्थेसिस तकनीक’’ द्वारा एडवान्स ट्रीटमेन्ट देकर बच्ची को होश में लाया गया। उसके हृदय के अलावा उसके कई प्रमुख अंग काम नहीं कर पा रहे थे। आठ दिन के उच्चस्तरीय उपचार के बाद आज बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है, एवं उसको डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया है। डॉ. वारिस बिलाल की टीम में डॉ. राहुल मलिक, डॉ. तरूण कुमार, नीरज सिंह आदि लोग रहे। 

इस सफल उपचार के बाद टीम को बधाईयां देने वालो का तांता लग गया। टीम को बधाई देने वालो में कुलपति डॉ0 पी0के0 भारती, चिकित्सा अधीक्षक एन0के0 कालिया, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, डीन मेडिकल संजीव भट्, डॉ0 माणिक त्यागी, डॉ0 अवधेश शर्मा, डॉ0 शिवम अग्रवाल, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह, अलका सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts