बांदा में फर्जी आरटीओ दबोचा गया

- गिरोह बनाकर वाहनों से करता था वसूली
चार गिरफ्तार और एक फरार
बांदा।
आरटीओ बनकर ट्रकों व अन्य वाहनों से अवैध वसूली कर रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक आरोपित फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस भागे हुए आरोपित की तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस ने बोलेरो व नकदी के साथ एक तलवार बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है।
गिरवां थाना के बड़ोखर बुजुर्ग गांव के पेट्रोल पंप के पास मंगलवार सुबह आरटीओ बनकर कुछ लोग ट्रकों व अन्य वाहनों से अवैध वसूली कर रहे थे। ट्रक चालकों को उनके अधिकारी होने का शक हुआ। जिसमें उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की तस्दीक एसआई हरिश्चंद्र ने मुखबिर से की। बात सही निकलने पर एसआइ व कांस्टेबल सचिन पटेल समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर जाकर घेराबंदी की। जिसमें आरोपित बड़ोखर बुजुर्ग निवासी देवनारायण तिवारी, अवधेश द्विवेदी, नासिर अली व बांधा पुरवा के आदिल सिंह को पकड़ा गया। जबकि उनका एक साथी भाग निकला।
एसआई व उनकी टीम ने मौके से सफेद रंग की एक बोलेरो, तीन हजार पांच रुपये व तलवार बरामद की। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से उनके भागे साथी के बारे में पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ओम शंकर शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध फर्जी अधिकारी बनकर धन उगाही करने व राहजनी आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts