ईडी के समक्ष पेश हुए अभिषेक बनर्जी
कोयला तस्करी मामले में हो रही पूछताछकोलकाता (एजेंसी)।
पश्चिम बंगाल के कोयला तस्करी मामले में राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी आज कोलकाता स्थित ईडी दफ्तर में पेश हुए। 30 अगस्त को ईडी ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था।
ईडी की टीम बनर्जी से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पहले भी उनसे कई बार पूछताछ की जा चुकी है। बनर्जी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं। वे आज सुबह करीब 11 बजे कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे। इससे पहले गुरुवार रात दिल्ली से पांच ईडी अफसरों की टीम उनसे पूछताछ के लिए कोलकाता पहुंची।
बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी के वरिष्ठ नेता से पूछताछ को देखते हुए सीजीओ कॉम्प्लेक्स के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बनर्जी से इस केस को लेकर कई बार पूछताछ हो चुकी है। उनके निवास पर भी ईडी ने छापा मारा था।


No comments:
Post a Comment