सुभारती विश्वविद्यालय में एनएसएस दिवस का हुआ आयोजन


मेरठ।
 स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में एनएसएस दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बुद्धिस्ट विभाग के अध्यात्म केन्द्र में हुआ।

कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के थपलियाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस देश के युवाओं को सामाजिक कार्यो से जोड़ते हुए राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित कर रहा है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय की एनएसएस यूनिट शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण, सामाजिक एकता आदि के लिये कार्य करके युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने सभी को एनएसएस दिवस पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने राष्ट्रहित में कार्य करने के लिये सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग के सलाहकार डा.हिरो हितो ने कहा कि आज के समय में युवाओं को जागरूक रहते हुए सामाजिक दायित्व को पूर्ण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही राष्ट्र का उत्थान किया जा सकता है।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। इस मद्देनजर यह देश के लिए सौभाग्य की बात है कि देश का चौमुखी विकास एक साथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एनएसएस यूनिट के द्वारा युवाओं को राष्ट्रीय सेवा से जोड़ने पर विशेष बल दिया जा रहा है।
 
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस यूनिट तृतीय की इंचार्ज निशा यादव ने किया। इस अवसर पर डा. राहुल बंसल, डा. दिवेश चौधरी, डा. धर्मेन्द्र, डा. दुर्वेश पुंडीर, डा. सरताज अहमद, पल्लवी त्यागी आदि सहित कार्यक्रम आयोजित समिति के सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts