मेरठ की आकांक्षा ने सीडीएस में किया 6वां स्थान
मेरठ। ईशा पुरम निवासी मेरठ की आकांक्षा सिवाच ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम सीडीएस में ऑल इंडिया लेवल पर 6वां स्थान हासिल कर मेरठ का नाम रोशन किया है।आकांक्षा इस सफलता का श्रेय अपने माता, पिता भाई के साथ अपने गुरुजनों को दिया है। जिनके मार्गदर्शन में उसने यह सफलता प्राप्त की है।सीडीएस की परीक्षा में देश में छठा स्थान प्राप्त करने वाली आकांक्षा को यह सफलता ऐसी ही नहीं मिली। वरन उसने इसके लिये काफी संघर्ष किया। आकांक्षा की मानें तो परीक्षा के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय फ्री कोचिंग योजना से काफी सहायता मिली। वहीं खाली समय में यूट्यूब पर वीडियो देखकर पढाई की। सिर्फ पढ़ाई और मेहनत नहीं बल्कि आकांक्षा ने पारिवारिक स्तर पर भी काफी संघर्ष किया।
आकांक्षा ने बताया कोरोना के दौरान उनके पित की नौकरी चली गई, आर्थिक स्थिति खराब हो गयीआकांक्षा ने खुद जॉब कर अपना खर्च उठाना शुरू किया और तैयारी जारी रखी। आकांक्षा का कहना है मेहनत करें तो सफलता जरूर मिलती है ।
No comments:
Post a Comment