देश में मिले कोरोना के 4129 केस
नई दिल्ली (एजेंसी)।देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,129 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 20 लोगों की मौत भी हुई है। 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा 13 लोगों की मौत हुई है।
रविवार के मुकाबले कोरोना 579 मामले कम आए हैं। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना से 4,688 लोग रिकवर हुए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 43,415 हो गई है।
देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 72 हजार 243 हो गए हैं। अब तक कुल 4 करोड़ 40 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से अब तक 5 लाख 28 हजार 530 लोगों की जान जा चुकी है।


No comments:
Post a Comment