पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज
युवती का अश्लील वीडियो बना शोषण का आरोपसिकंदराबाद।
सिकंदराबाद में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी पुलिसकर्मी और उसका सहयोग करने वाले परिवार के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। युवती का आरोप है कि आरोपी पुलिसकर्मी ने उसकी नहाते हुए वीडियो बना ली तथा वायरल करने की धमकी दे रहा था।
पीड़िता ने तहरीर देते हुए बताया था कि गांव निवासी मनोज कुमार वर्ष 2021 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था। फिलहाल उसकी तैनाती जनपद सीतापुर में है। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने स्नान करते समय धोखे से उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इस दौरान वह अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए उसका कई माह से शारीरिक शोषण करता चला आ रहा है।
युवती का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने उसे बदनाम करने की नियत से गांव के लोगों को वीडियो दिखाया। उसके इस कृत्य में उसके परिवार के प्रेमचंद, राजकुमारी, पंकज, नेत्रपाल, सचिन कुमार, देवेंद्र सिंह भी साथ दे रहे हैं।
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पुलिसकर्मी मनोज कुमार समेत अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


No comments:
Post a Comment