गंगा में डूबी तीन महिलाएं:दो को तैराकों ने बचाया
एक की तलाश जारी, अलीगढ़ से स्नान को आय़ा था परिवरबुलंदशहर।
बुलंदशहर में गंगा स्नान के दौरान तीन महिलाएं डूब गईं। दो को गोताखोरों ने बचा लिया। जबकि एक महिला गंगा में डूब गई। पीएसी की जल पुलिस और गोताखोर महिला को खोजने में लगे हुए हैं। फिलहाल अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू किया जा रहा है।
अलीगढ़ जनपद के थाना पाली मुकीमपुर के ग्राम गहतोली निवासी सत्यप्रकाश का परिवार रामघाट गंगा तीर्थ पर सोमवार को गंगा स्नान को आया था। सत्य प्रकाश की पत्नी नंदनी (30) परिवार की कविता (35) और कुमकुम (16) सहित कई महिलाओं के साथ गंगा तट पर स्नान कर रही थीं। इसी दौरान नंदिनी, कुमकुम, कविता गंगा की तेज धारा में बहने लगीं।
रामघाट के पक्के गंगाघाट पर मौजूद तैराक महिलाओं को डूबते देखा तो बचाने के लिए गंगा की तेज धारा में छलांग लगा दी। फिर साहसी तैराकों ने तेज धारा में बह रहीं कुमकुम (16) और कविता (35) को बचा लिया। जबकि नंदिनी (30) गंगा के तेज बहाव में डूब गई। तैराकों ने नंदनी को गंगा में काफी तलाशा। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
मौके पर एसडीएम डिबाई पहुंचे
सूचना पर रामघाट थाना प्रभारी राहुल चौधरी और ग्राम प्रधान लक्ष्मण शर्मा गंगा घाट पर पहुंचे। एसडीएम डिबाई भी पहुंचे। बात कर पुलिस की फ्लड प्लाटून को बुलाया, जो गोताखोरों के साथ नंदिनी की तलाश में लगी है। नंदनी का कोई सुराग नहीं लगा है।


No comments:
Post a Comment