फिल्म ‘हम दो हमारे बारह’ के पोस्टर पर मचा बवाल
मुंबई। जनसंख्या विस्फोट पर बनी फिल्म ‘हम दो हमारे बारह’ का अभी हाल ही में पोस्टर रिलीज हुआ है। पोस्टर रिलीज के बाद ही विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म के पोस्टर को लेकर विशेष समुदाय के लोगों में काफी गुस्सा है।
 फिल्म में अभिनेता अन्नू कपूर लीड एक्टर हैं। फिल्म के पोस्टर में दिख रहा है कि एक महिला बुर्का पहने हुए है उसकी गोद में एक छोटा बच्चा भी है और वो प्रेग्नेंट भी है। साथ ही पोस्टर में एक आदमी के सर पर टोपी है। साथ ही पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है ‘हम दो हमारे बारह-जल्दी ही चीन को पीछे छोड़ देंगे’।
फिल्म के पोस्टर में विशेष समुदाय को चिन्हित करते हुए साफ इशारा किया गया है कि देश की आबादी बढ़ाने में उनका बड़ा योगदान है। वहीं, पोस्टर पर विवाद बढ़ने के बाद अन्नू कपूर ने सफाई दी है। अन्नू कपूर ने कहा, “किताब का कवर देखकर ही फैसला मत किजिए कि अंदर क्या लिखा है। पहले फिल्म देखिएगा और फिर समझने की कोशिश करिएगा कि मेकर्स ने इस फिल्म को किस उद्देश्य से बनया है और वो क्या कहना चाहते हैं।”
फिल्म के निर्देश कमल चंद्रा का कहना है कि फिल्म का पोस्टर बिल्कुल भी विवादित नहीं है। इसे सही नजरिए के साथ देखा जाना जरूरी है। हम आपको आश्वासन देना चाहते हैं कि हम इस फिल्म के जरिए किसी समुदाय विशेष को टारगेट नहीं कर रहे हैं। यह फिल्म बढ़ती जनसंख्या के मुद्दे पर है और हम इस किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना बना रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts