ममता बनर्जी को लगा एक और झटका

टीएमसी नेता पवन के वर्मा पार्टी से हटे
नई दिल्‍ली (एजेंसी)। तृणमूल कांग्रेस नेता पवन के वर्मा ने पार्टी अध्‍यक्ष ममता बनर्जी को शुक्रवार अपना इस्‍तीफा सौंप दिया। बिहार की राजनीतिक पृष्‍ठभूमि में हाल ही में हुए बदलाव के बाद उनका यह इस्‍तीफा आया जिसमें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने बीजेपी  का साथ छोड़कर आरजेडी-कांग्रेस और लेफ्ट के महागठबंधन का दामन थाम लिया।
वर्मा ने ट्वीट कर कहा, ''कृपया मेरा इस्‍तीफा स्‍वीकार करें। मैं आपके स्‍नेह और शिष्‍टाचार के लिए धन्‍यवाद देना चाहता हूं। मैं आपके साथ संपर्क में रहने के लिए तत्‍पर हूं। आप सभी को शुभकामनाएं।''
वर्मा इससे पहले जेडी (यू) के राष्‍ट्रीय महासचिव और राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता रह चुके हैं। उनका कहना है कि यह विपक्ष को मजबूत बनाने की दिशा में काम करने का सही समय है।
मालूम हो कि नीतीश कुमार के सलाहकार रह चुके वर्मा को पिछले साल तृणमूल कांग्रेस ने अपना राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष बनाने का ऐलान किया था। उस दौरान टीएमसी ने बयान जारी कर कहा था कि इससे पार्टी को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विस्‍तार में मदद मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts