विद्यार्थियों के लिए सेना में सुनहरा अवसर

 मेरठ। बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर, सीनियर सैकेण्डरी स्कूल शास्त्री नगरए मेरठ में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव पर दो भूतपूर्व सैन्य अधिकारियों का सम्मान किया गया।
 भूतपूर्व सैन्य अधिकारी कर्नल सुरेन्द्र कुमार वेद एवं दूसरे के.बी. दत्ता भूतपूर्व कमांडेंट बी.एस.एफ रहे।माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अधिकारियो को विद्यालय की और से शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियो ने अपने अनुभव विद्यार्थियों को सेना में भर्ती होने के लिए आह्वान किया ।उन्होंने विद्यार्थियों को सेना में जाने के तरीके बताये।इस अवसर पर विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव पर एक तिरंगा प्रदर्शनी भी लगाई ।जिसमे तिरंगे की विभिन्न आकृतियों  की प्रदर्शनी लगाई।  अतिथियों ने उसका अवलोकन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र कुमार ने किया।  इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. विनोद कुमार अग्रवाल, राकेश कुमार गुप्ता, अशोक अग्रवाल, डॉ. आशीष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts