ताजिया में उतरा करंट, दो की मौत

अहमदाबाद (एजेंसी)।
गुजरात के जामनगर में मुहर्रम की पूर्व संध्या पर बड़ा हादसा हो गया। यहां ताजिया जुलूस के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया, घटना सोमवार रात करीब 11.15 बजे हुई जब जुलूस शहर के धारानगर इलाके से गुजर रहा था।
अधिकारियों ने बताया, जुलूस में शामिल एक ताजिया ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आया गया। इससे, ताजिया में करंट उतर आया, इसकी चपेट में 12 लोग आ गए। पुलिस ने बताया सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान आसिफ यूनुसभाई मालेक (23) और मोहम्मद वहीद (25) के रूप में हुई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts