इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने मेरठ में खोला अपना एक्सप्रेस आउटलेट

मेरठ : ग्रीन बूम से उत्साहित होकर आधुनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में सबसे तेज वृद्धिशील कंपनियों में से एक इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने कमला नरेश जैसवाल ऐंड संस, 112, पूर्व महावीर डेल्ही रोड मेरठ, मेरठ में रेलवे रोड चौराहा के निकट एक नया और आला दर्जे का विस्तृत एक्सप्रेस आउटलेट खोला है |  मेरठ में इस एक्सप्रेस आउटलेट के शुभारम्भ के साथ उत्तर प्रदेश में कंपनी के 14 परिचालित स्टोर्स हो गए हैं। यह जानकारी श्री करण जैसवाल ने दी।
उत्तर प्रदेश में विस्तार योजनाओं के विषय में श्री अमित दास फाउंडर इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा राज्य है और यहाँ हमारे ब्रांड के लिए भारी संभावना मौजूद है जैसा कि राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए काफी अप्रकट माँग है इसलिए सही पार्टनर का चुनाव करना हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण था और इससे हमें अपना बिजनेस मॉडल उन्नत करने की क्षमता भी प्राप्त होती है हाल के समय से, भारत में एक नई क्रान्ति देखी जा रही है और टेक्नोलॉजी एवं पर्यावरिक समस्याओं से निपटने में अपनी क्षमता के मामले में ऑटोमोटिव उद्योग तेजी से बदल रहा है इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को एक स्वच्छ ऊर्जा परियोजना के रूप में लागू किया गया था क्योंकि वे कम उत्सर्जन करते हैं और बढ़ते-बढ़ते ओईएम की व्यावसायिक रणनीति का महत्वपूर्ण अंग बन गए हैं इसी के समान कामकाजी आबादी के लिए स्वच्छ और किफायती आवाजाही प्रदान करना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आबादी आवागमन के लिए उत्तरोत्तर नए-नए साधन की तलाश कर रही है।”

No comments:

Post a Comment

Popular Posts