सेंटीनियल हायर सेकंडरी स्कूल मामला

 लखीमपुर के डीआईओएस भी निलंबित

लखनऊ।
सेंटीनियल हायर सेकंडरी स्कूल के मामले में एक और कार्रवाई की गई है। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने लखीमपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक और लखनऊ के तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह को भी निलंबित कर दिया है। इस प्रकरण में यह सातवां निलंबन है।
इसके पहले मंगलवार को लखनऊ मंडल के एडी बेसिक व तत्कालीन डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह को सस्पेंड करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए। निलंबन अवधि में वे शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज से संबद्ध रहेंगे। पूर्व मंडलायुक्त रंजन कुमार की आख्या पर यह कार्रवाई हुई है। इसकी जांच रिपोर्ट जेडी सुरेंद्र कुमार ने सौंपी थी। डॉ. मुकेश बरेली के भी जिला विद्यालय निरीक्षक  रह चुके हैं।
बता दें कि गोलागंज स्थित सेंटीनियल हायर सेकंडरी स्कूल के प्रबंधन विवाद व इसकी जमीन पर फर्जी तरीके से निजी स्कूल मेथोडिस्ट को मान्यता देने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।
अब तक सात हो चुके हैं निलंबित
सेंटीनियल हायर सेकंडरी स्कूल पर कब्जा करने के मामले में अब तक सात अधिकारी, कर्मचारी निलंबित हो चुके हैं। डॉ. मुकेश कुमार सिंह से पहले बीएसए रहे विजय प्रताप सिंह, एडी बेसिक पीएन सिंह व डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एंड चिटफंड लखनऊ मंडल विनय कुमार इनमें शामिल थे। दो बाबुओं को भी सस्पेंड किया जा चुका है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts