भारत को विश्व गुरु स्थापित करने में चुनौतियों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

 मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज मेरठ में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था भारत को विश्व गुरु स्थापित करने में चुनौतियां एवं हमारा योगदान था। इस विषय पर कुल 10 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। एम बी बी एस सत्र 2019, 2020 एवं 2021 के छात्र छात्राओं ने मुख्य रूप से प्रतिभाग किया।
नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन के मेरठ प्रान्त के अध्यक्ष डॉ विरोत्तम तोमर, डॉ विषजीत बैम्बी, डॉ अनिल कपूर, डॉ उमंग अरोरा, डॉ मोनिका शर्मा आदि निर्णायक मंडल रहे।डॉ वी डी पाण्डेय ने आजादी का इतिहास नाम की कविता का पाठ किया।कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टांक ने बताया कि आने वाले 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।सोसियो कल्चरल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ ललिता चौधरी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया, सभी अतिथियों का एवं संकाय सदस्यों, छात्र छात्राओं का स्वागत किया एवम पधारने पर धन्यवाद दिया तथा प्रथम पुरस्कार तथा द्वितीय पुरस्कार विजेताओं के नाम की घोषणा की।  प्रथम पुरस्कार उचित सिंह को तथा द्वितीय पुरस्कार मनी जैन को दिया गया। दोनों विजेताओं को स्मृति चिन्ह दिये गये। बलराज, गौरी, कुंजन, कुशाग्र का आयोजन में विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर डा विजय जायसवाल,  डॉ कृष्ण गोपाल, डॉ विदित दीक्षित, डॉ अंशू टंडन, डॉ अरुण नागतिलक, डॉ प्रिया, डॉ अंशु, डॉ मोनिका, डॉ वीर करुणा, डॉ कपिल, डॉ शिखा, जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स, एम बी बी एस के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts