सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस

हुई प्रसव पूर्व जांच, उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली गर्भवती चिन्हित

मुजफ्फरनगर, 10 अगस्त 2022।

जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (पीएमएसएमए) का आयोजन किया गया। चिकित्सकों ने गर्भवती को व्यक्तिगत रूप से परामर्श दिया और साथ में काउंसलिंग भी की। इस दौरान गर्भवती की प्रसव पूर्व सभी जांच की गयीं तथा उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली गर्भवती चिन्हित की गयीं।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ (आरसीएच) डॉ. राजीव निगम ने बताया - पीएमएसएमए के तहत गर्भवती को बेहतर सुविधा देना विभाग का लक्ष्य है। इसी के तहत बुधवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती की जांच की गई और उचित परामर्श दिया गया।

जिला कंसलटेंट (मातृत्व स्वास्थ्य) जुनैद ने बताया सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक गर्भवती को पांच निशुल्क जांच- (ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन, अल्ट्रासाउंड) की सुविधा दी गई। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) चरथावल पर जाकर निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा स्वास्थ्य इकाइयों तक आने वाली अधिकतर गर्भवती संसाधन विहीन, वंचित समुदाय से तथा दूर दराज के गांवों से आती हैं। अतः प्रयास किया जाता है कि आने वाली समस्त गर्भवती के ब्लड प्रेशर, वजन, रक्त व पेशाब, मधुमेह, एचआईवी एवं सिफलिस की जाँच निःशुल्क उसी दिन प्रदान की जायें, जिससे उन्हें बार-बार स्वास्थ्य इकाई पर न आना पड़े। यदि सम्बन्धित चिकित्सालय पर कोई जाँच उपलब्ध नहीं है, तो उच्च स्तरीय इकाई पर संदर्भित कर निःशुल्क सेवा प्रदान की जाती है।

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) सुभाष नगर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मलका अरोरा ने बताया -प्रत्येक गर्भवती महिला महत्वपूर्ण है, हर गर्भवती महिला को विशेष देखभाल आवश्यक रूप से मिलनी चाहिए तथा सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच होना आवश्यक है। सुरक्षित मातृत्व का मतलब सभी महिलाओं को गर्भावस्था और प्रसव के दौरान सुरक्षित और स्वस्थ होने के लिए आवश्यक देखभाल सुनिश्चित करना ही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने बताया - यूपीएचसी सुभाष नगर पर बुधवार को 36 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई, 34 का ब्लड टेस्ट किया गया। जबकि छह महिलाएं हाई रिस्क प्रेगनेंसी (उच्च जोखिम गर्भावस्था) के तहत चिह्न्ति हुई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts