शिक्षकों को देना होगा छात्रों की उपस्थिति का ब्योरा

कुलसचिव ने विभागाध्यक्षों को जारी किए निर्देश
लखनऊ।
लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षकों को अब ऐसे सभी छात्र-छात्राओं की सत्र 2021-22 की उपस्थिति का ब्योरा देना होगा, जिन्होंने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है। यह भी बताना होगा कि कितनी कक्षाएं संचालित की गईं। यह सभी विवरण छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इस संबंध में कुलसचिव संजय मेधावी ने सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में 16,365 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। शैक्षिक सत्र 2021-22 में बड़ी संख्या में लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह गए थे। इसको लेकर छात्रों ने काफी विरोध भी किया था। बीते दिनों विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संकायध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक से 2021-22 में संचालित पाठ्यक्रमों में हुई कक्षाओं का विवरण छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा था।
यह भी निर्देश दिए थे कि यदि विवरण अपलोड नहीं हुआ तो अध्ययनरत छात्र-छात्राएं शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रह जाएंगे। लेकिन अभी तक कई विभागों ने सूचनाएं अपलोड नहीं की। अब कुलसचिव ने फिर से पत्र भेज कर सूचनाएं अपलोड करने के लिए कहा है। इसके अलावा यह भी निर्देश दिए हैं कि सत्र 2021-22 में ऐसे विद्यार्थी जिन्होने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है, उनकी कक्षवार उपस्थिति भी बताएं। यह सूचना छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
ये देनी है सूचनाः पाठ्यक्रम का नाम, पिछले वर्ष कोर्स के पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवें वर्ष में संचालित कक्षाओं की वर्षवार संख्या।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts