एडीजी को प्लेटिनम और एसएसपी को मिला गोल्ड पदक

 सोती गंज कार्रवाई पर दो थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को भी मिला पदक 

मेरठ। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस पदकों की घोषणा होते ही मेरठ को प्लेटिनम से लेकर गोल्ड तक मिला। सोतीगंज में कार्रवाई करने वाले दो थाना प्रभारियों के साथ ही चौकी प्रभारी को भी पदक मिला। पुलिस महानिदेशक उप्र आपरेशनल-शौर्य के आधार पर एडीजी जोन राजीव सभरवाल को प्लेटिनम, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को गोल्ड मिला।



सोतीगंज पर कार्रवाई का इनाम

 सोतीगंज पर कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सदर थाना प्रभारी देव सिंह रावत, लालकुर्ती थाना प्रभारी अतर सिंह के साथ ही आबूलेन चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह, कृष्ण कुमार मौर्य और लालकुर्ती थाने में तैनात दारोगा आसिफ अली व मुख्य आरक्षी जितेंद्र दत्त को सिल्वर पदक मिला। इनके अलावा एलआइयू सीओ प्रीति सिंह, मुख्य आरक्षी उधम सिंह, आरक्षी विवेक सिसौदिया के साथ ही आरक्षी नितिन कटारिया को भी सिल्वर पदक मिला।



वही सेवा अभिलेख के आधार पर मुख्य आरक्षी अंग्रेज को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न मिला। सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न दारोगा श्यौराज सिंह, मुख्य आरक्षी हरेंद्र सिंह को मिला। इनके अलावा सेवा अभिलेख के आधार पर भारत सरकार, गृह मंत्रालय का अति उत्कृष्ट सेवा पदक इंस्पेक्टर अतर सिंह, आरएसआइ निरंजन सिंह, दारोगा वीरेंद्र पाल सिंह, इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह, दारोगा श्यौराज सिंह, चालक मदन पाल सिंह, चालक नरेंद्र कुमार, चालक चंद्र पाल सिंह और एचओ नवीन कुमार को मिला। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts