हर घर तिंरगा लहराने का लिया संकल्प

सरधना (मेरठ) आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर श्री मल्हू सिंह इंटर कॉलेज मटौर दौराला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विधालय का समस्त परिवार का उत्साह देखने को मिला । मिले जन्म दोबारा तो तो भारत वतन मिले,मेरा मुल्क मेरा वतन शांति का है चमन आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाएँगे हम घर घर तिरंगा लहराएँगे चलो आज फिर एकता दिखाते हैं, आओ चले मिलकर हम सब आजादी का अमृत महोत्सव मनाते है कुछ इसी के भाव से हाथों में तिरंगा लेकर हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की मुहिम में शामिल होकर आजादी का 75वां स्वराज अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने की सभी देश वासियों से अपील की है। समस्त विद्यालय परिवार ने हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लहराने का संकल्प लेते हुए कहा है कि यह 75 आजादी का अमृत महोत्सव देश का सबसे बड़ा महापर्व है। इसमें समाज के हर वर्ग के घर पर तिरंगा लहराना है। देश की आन, बान और शान को आगे बढ़ाना है। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर नीरा तोमर ने  इस अवसर पर कहा की  यह महोत्सव है देश के लिए त्याग और बलिदान का, मातृभूमि के गौरव व स्वाभिमान का है.इस अभियान को सफल बनाने में डॉo निशा, सुनीता, सुधा अस्थाना,निधि सक्सेना,कल्पना,ममता,अंजलि,सुमन,शालिनी,रचना,उमा,सविता,नीतू,शालू ,नेहा,रीता,ज्योति,पूजा आदि अध्यापिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts