वरिष्ठ साहित्यकार की पत्नी ने विवि को दान किया साहित्य संग्रह
मेरठ। वरिष्ठ साहित्यकार, आलोचक एवं नाटककार स्वर्गीय प्रभाकर श्रोत्रिय की धर्मपत्नी ज्योति बाला श्रोत्रिय द्वारा हिंदी विभाग.चौ. चरण सिंह विवि को उनका महत्वपूर्ण साहित्य संग्रह दान रूप में दिया गया । जिसमें हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं से संबंधित लगभग पांच सौ पुस्तकें प्राप्त हुई ।विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने बताया कि ये पुस्तकें विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के अध्ययन हेतु विशेष उपयोगी सिद्ध होंगी । प्रभाकर श्रोत्रीय ने विभिन्न विधाओं में अपनी लेखनी चलाई और एक प्रखर संपादक के रूप में कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं यथा वागर्थ, साक्षात्कार, अक्षरा और नया ज्ञानोदय का सम्पादन किया । ऐसे महान साहित्यकार एवं प्रखर आलोचक के पुस्तकालय की पुस्तकों का प्राप्त होना विभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है । संकायाध्यक्ष कला एवं अध्यक्ष हिंदी विभाग प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने उनकी पत्नी ज्योति बाला श्रोत्रिय एवं उनके पुत्र का हृदय से धन्यवाद दिया कि उन्होंने विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह सराहनीय कार्य किया। गाजियाबाद स्थित उनके आवास पर पुस्तकें प्राप्त करने में विभागाध्यक्ष के साथ विभाग के शोधार्थी विनय कुमार व कु. पूजा ने अपना सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment