विवि से अमृत महोत्सव पर निकाली गयी घर-घर तिरंगा प्रभात फेरी
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में विभिन्न शासनादेशों एवं राज्यपाल के आदेशों के अनुपालन के क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत बुधवार को हर घर तिरंगा घर.घर तिरंगा के उद्घोष को लेकर भव्य एवं आकर्षक प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सबसे आगे राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स फिर पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या मंदिर विश्वविद्यालय परिसर के बच्चे विवि के कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला समेत विवि व शहर के गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ समाजसेवी सहित 700 से भी अधिक व्यक्तियों ने इस प्रभात फेरी में सहभागिता की। प्रभात फेरी विवि के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रारंभ होकर तेजगढ़ी चौराहा से गुजरती हुई विवि के अधिकारीगण कर्मचारी गण आवासीय क्षेत्रों से होती हुई दुर्गा भाभी एवं लक्ष्मी बाई हॉस्पिटल से होते हुए मुख्य प्रशासनिक भवन चौराहे से गुजर कर वापस मुख्य प्रवेश द्वार पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर चल रहे हर घर तिरंगा घर.घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सभी कार्यक्रमों को इसी प्रकार गरिमा पूर्वक अनुशासन बद्ध हो कर बढ़.चढ़कर मनाने का आह्वान किया। प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला ने स्वतंत्रता संघर्ष में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने को रेखांकित किया। साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक प्रोफेसर विघ्नेश कुमार ने इस कार्यक्रम के सफलतम स्वरूप के लिए कुलपति सहित सभी का आभार व्यक्त किया। प्रभात फेरी के सह संयोजक डॉ कुलदीप कुमार त्यागी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
No comments:
Post a Comment