युवाओं के लिए खेल को जरूरी : डा. कर्मेंद्र राघव 

- फीता काटकर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

बुलंदशहर : रक्षाबंधन की त्यौहार पर रनाइच-नरेंद्रपुर में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में गांव के दर्जनों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जहां प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय सहित तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम के खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। 

जनपद के गांव रनाइच नरेन्द्रपुर में रक्षाबंधन के त्यौहार पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गांव में आयोजन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. ऑप्ट कर्मेंद्र राघव ने गांव के बुजुर्गों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जहां ग्रामीणो ने पुष्पमाला पहनकर उनका स्वागत किया।  खेलकूद प्रतियोगिता के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. कर्मेंद्र राघव ने कहा कि युवाओं के  शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी है। इसलिए युवाओं को खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर योगेश राघव, बच्चन, महेश राघव, धर्मवीर, मुनेंद्र, संदीप, सौनू, जगेंद्र सिंह, गोपाल राघव आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts