राखी बनाओ प्रतियोगिता

  मेरठ। बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर ए डी.ब्लॉक, शास्त्री नगर में मंगलवार को राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में 250 छात्र, 320 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने अपनी कलात्मक क्षमता का परिचय देते हए बहुत सुन्दर.सुन्दर राखियाँ तैयार की।  राखी बनाने में छात्र -छात्राओं ने क्राफ्ट की विभिन्न वस्तुओं जैसे रिबन, पेपर, सितारे, लोंग, बादाम ,मोती, बिन्दी, गणेश, ओम, स्वास्तिक आदि वस्तुओं का प्रयोग किया । इन राखियों को छात्राओं ने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की कलाइयों पर बांधा। विद्यालय की प्रबंध समिति ने इन राखियों को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं सीमा पर तैनात सैनिकों व अनाथ बच्चो को भेजा।  विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा ने सभी प्रतियोगियों के कार्य की प्रसंशा करते हुए रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी। व विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया निर्णायक के रूप में दिनेश कुमार, ब्रजभूषण, तृप्ति रही। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. पायल गर्ग रही। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts