सरधना पालिका सफाई कर्मचारी कर रहे कर रहे अपनी मनमानी,
- हॉस्पिटल संचालक ने लगाया अवैध वसूली का आरोप
सरधना (मेरठ) नगर पालिका सफाई कर्मियों पर बार-बार लग रहे आरोपों के बाद भी वह अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सरधना में हिमालय हॉस्पिटल से सामने आया है। जहां हॉस्पिटल संचालक ने सफाई कर्मियों पर कूड़ा उठाने के एवज में अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है । हिमालय हॉस्पिटल के संचालक डॉ ओम कुमार पुंडीर ने बताया कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने के नाम पर पैसे मांगे हैं । आरोप है कि पैसे ना देने पर पिछले 5 दिनों से पालिका सफाई कर्मियों ने कूड़ा नहीं उठाया है । हॉस्पिटल प्रबंधक डॉक्टर ओंकार पुंडीर का कहना है कि नगर पालिका की ओर से हॉस्पिटल के बाहर डस्टबिन लगाए हुए हैं जिसमें अस्पताल से निकलने वाला कूड़ा सरकारी पॉलिथीन में भर कर रखा जाता है। लेकिन पिछले 5 दिनों से कूड़ा ना उठाने जाने के कारण गंदगी और बदबू फैल रही है । जिससे अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों को संक्रमण रोग होने का भी खतरा है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों से जो कूड़ा उठाने के लिए कहा तो वे फसाद पर आमादा हो जाते और हॉस्पिटल कर्मचारियों से लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं । हॉस्पिटल प्रबंधक ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है।


No comments:
Post a Comment