501 बाइक सवार आरएसएस  के काँवड़ जत्थे काश्रीवेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर जोरदार स्वागत

-देवों के देव महादेव भगवानआशुतोष की कृपा का कोई अंत नहीं-डॉक्टरसुधीरगिरि

मेरठ/गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्रीवेंकटेश्वरा विवि संस्थान की ओर से बृजघाट से पवित्र गंगा से जल लेकर लौट रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवकसंघ के 501 बाइक सवार शिवभक्त कांवरियों के जत्थे पर वेंकटेश्वरा विवि प्रबंधन की ओर से पुष्पवषा र्कर उनका जोरदार स्वागत किया गया।पूरा राष्ट्रीय राजमार्ग बम बम भोले एवं भारत मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। वेंकेटेश्वेरा समूह के चेयरमैन डॉक्टर सुधीर गिरि के नेतृत्व में प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीवत्यागी ने पूरी प्रबंधन की टीम के साथ कावड़ियों के जत्थे परजोरदार पुष्पवर्षा की। राष्ट्रीय स्वयंसेवकसंघ के क्षेत्रीय प्रचारक अतुल एवंभारतीय जनता युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष शुभम चौधरी के नेतृत्व में 1000 से अधिक शिवभक्त कांवडियों ने देश भक्ति के रंगों से सरोबार बम बमभोले एवं भारत माता की जय के नारों के साथ पूरे वातावरण को भक्ति एवं देशभक्ति के रंगो ंमें डुबो दिया।सभी शिवभक्त अपने हाथों में तिरंगा थामे हुए थे। इसकेसाथ ही भगवानआशुतोष के गीतों एवं देशभक्ति के तरानेपर शानदारनृत्य करके इन जोशीले युवाओं ने पूरे माहौल में जोश भर दिया। 

अपने संबोधन में समूह चेयरमैन डॉक्टर सुधीर गिरि ने कहा कि देवों के देव भगवान महादेव की पूजाअर्चना से बडा कोई पर्व नही ंहै, भगवान आशुतोष थोडीसी पूजा-अर्चना सेअपने भक्तों के सभी कष्ट हर उन्हें विशेष आशीर्वाद देते हैं। कावडियों की सेवा से बडा कोई तीरथ, कोई पुण्य नहीं है। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर पी के भारती कुलसचिव पीयूष कुमार पाण्डेय, मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, डॉ. राजेश सिंह, डॉ.राकेश यादव, अलका सिंह, विम्स सलाहकार डॉ. आर.एन.सिंह, डॉ. संजीवभट् डॉ. ऐना ब्राउन, डॉ. विवेक सचान, डॉ. सी.पी. कुशवाह, डॉ. मोहित शर्मा, डॉ. विपिन कुमार, एच.आर. हेड शिवशंकर, अरूण गोस्वामी, ब्रजपाल सिंह, डॉ. संजय तिवारी, दीपककुमार, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts