एनसीसी के छात्र सार्थक सिसोदिया बेस्ट कैङिट के लिए सिलेक्ट
मेरठ । शोभित विश्वविद्यालय के एनसीसी के छात्र सार्थक सिसोदिया का बीडीबी कॉलेज सहारनपुर में 27 जुलाई से 5 अगस्त तक चले बेस्ट क्रेडिट कैंप में बेस्ट कैङिट के लिए सिलेक्ट किया गया। कैंप एनसीसी की 83 बटालियन के द्वारा संचालित किया गया। कैंप में जाने के लिए शोभित विश्विद्यालय के 2 एनसीसी छात्रों का सिलेक्शन किया गया था जिसमें सार्थक तथा मानसी को सिलेक्ट किया गया था।
पी आरडी कैंप से भी सार्थक का सिलेक्शन हो जाता है तो वह 26 जनवरी 2023 को राजपथ पर होने वाली एनसीसी परेड का हिस्सा बनेंगे। प्रत्येक एनसीसी कैडेट का यह सपना होता है कि वह राजपथ की परेड में शामिल हो।
शोभित विवि के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने अपने आशीष वचनों में कहा कि विश्वविद्यालय में एनसीसी वर्ष 2020 में प्रारंभ हुई थी तब से एनसीसी के छात्र नित नए आयामों को छू रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ ए पी गर्ग ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ जयानंद ने कहा कि अन्य छात्रों को भी इसी प्रकार मेहनत कर अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करना चाहिए। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ गणेश भारद्वाज ने छात्र को भविष्य के लिए आरडी परेड में सिलेक्ट होने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बोलते हुए शोभित विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ कुलदीप कुमार ने कहा कि हमें पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपना काम करते रहना चाहिए निश्चित ही सफलता मिल ही जाती है।
No comments:
Post a Comment