मवाना के सठला गांव में पकड़ा अवैध पटाखा गोदाम, जखीरा बरामद
मेरठ। मवाना के सठला गांव में भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद हुए हैं। एसडीएम अखिलेश यादव मवाना में अवैध पटाखा गोदामों पर छापेमारी करने पहुंचे हैं। अब तक चार गोदामों पर छापेमारी हुई है। चार गोदामों से लगभग तीन छोटा हाथी जितना सामान बरामद हो चुका है। वहीं इन गोदामों में क्षेत्र के छोटे बच्चे काम करते मिले हैं।
बताया जा रहा है कि अफसर अली और अनीस नाम के दो व्यक्ति क्षेत्र में पटाखों का अवैध कारोबार करते हैं। अलग-अलग इलाकों में ये लोग गोदाम किराए पर लेते हैं। इन गोदामों में पटाखे बनाने और रखने का काम अवैध तरीके से चलता है। आसपास के लोगों को चुप करने के लिए उन्हें अपने यहां काम पर रखकर मजदूरी कराते हैं।
इस अवैध पटाखा फैक्ट्री से पटाखों को दिल्ली, हरियाणा में सप्लाई किया जाता है। प्रशासन को किसी ने इस पूरे अवैध कारोबार की सूचना दी थी। इस पर एसडीएम खुद छापेमारी कर रहे हैं।


No comments:
Post a Comment