पूर्व विधायक बृजेश कुमार प्रजापति समेत पांच को जेल

 खनिज अधिकारी को बंधक बनाकर मारपीट का आरोप

बांदा।पूर्व विधायक बृजेश कुमार प्रजापति समेत पांच लोगों को एमपी-एमएलए कोर्ट गरिमा सिंह ने जेल भेज दिया।
तिंदवारी से पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति व पांच अन्य पर 2018 में सर्किट हाउस में तत्कालीन खनिज अधिकारी शैलेंद्र सिंह को बंधक बनाकर मारपीट और 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया था, जिसमें वह नामजद थे।
प्राथमिकी में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। शासकीय अधिवक्ता अंबिका प्रसाद व्यास ने बताया कि जमानत पर मंगलवार को सुनवाई की जाएगी। शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts