मौसम बदलता रहेगा

       
मिल गई तुम तो
बहारें आती रहेगी
मौसम बदलता रहेगा
आती जाती रहेगी
बाकी रहा नहीं कुछ कहना
सनम मुझे तेरे दिल में है रहना
मिल गईं तुम तो....

जब से तू जिंदगी में आई
इक उमंग इक जोश समाई
देखा था जब पहली बार
मेरे ख्वाबों में दीखी बार बार
थम गया आंसूओं का बहना
सनम मुझे तेरे दिल में है रहना
मिल गईं तुम तो..…

देखा मैंने जब तुझको
पूरे हुए अरमान
तेरे हुस्न के झरोखों में
अटक गये मेरे प्राण
तू रहना हरदम साथ
न छोड़ना मेरा हाथ
अब गैरों से क्या कहना
सनम मुझे तेरे दिल में है रहना
मिल गईं तुम तो.....

मिल गईं तुम तो
बहारें आती रहेगी
मौसम बदलता रहेगा
आती जाती रहेगी
बाकी रहा नहीं कुछ कहना
सनम मुझे तेरे दिल में है रहना
-----------------
- राजेन्द्र कुमार सिंह
लिली आरकेड,फ्लैट नं-101, मेट्रो जोन, नाशिक।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts