"राष्ट्रीय जाटव महासंघ" का गठन 


मेरठ- आज सर्वजाटव समाज की मीटिंग सी 8/2  जाग्रति विहार नेमपाल गौतम के निवास एवमं कैम्प कार्यालय में हुई।मीटिंग में दूर दराज से आये गणमान्य व्यक्तियों ने निर्णय लिया गया कि जाटव समाज के लोंगो पर बढ़ते हुये अत्याचार को रोकने के लिये जाटव समाज को एक संगठन की बहुत ही सख्त जरूरत है।जो जाटव समाज पर हो रहे अत्याचारों को रोका जा सकें।और समाज के लिये कानूनी लड़ाई लड़ी जा सके।सभी गणमान्य लोगों ने मीटिंग में संगठन का नाम "राष्ट्रीय जाटव महासंघ" के नाम रखने की सहमति पर मोहर लग गयी।तथा मीटिंग में सर्वसम्मति से "राष्ट्रीय जाटव महासंघ"  का प्रस्ताव पास हो गया।बैठक में विक्रांत गौतम को राष्ट्रीय संरक्षक, नेमपाल गौतम राष्ट्रीय अध्यक्ष,नरेंद्र सिखेड़ा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,ओमपाल सिंह को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,एवं सतपाल राणा को जिला अध्यक्ष मेरठ बनाए जाने पर सर्व जाटव समाज की तरफ से प्रस्ताव पास हुआ।मीटिंग में आये सभी गणमान्य व्यक्तियों ने संगठन में बनाये जाने पर सभी पदाधिकारियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं व बधाई दी।बैठक का संचालन सतपाल राणा ने किया और मीटिंग की अध्यक्षता ओमपाल सिंह ने तथा बैठक में गौतम कुमार,सुखपाल निम्मी, लेखराज,शशिकांत गौतम,संजय कुमार, नानक चंद,महेश कुमार, सुदेश सागर,रामपाल सिंह,अजय सागर,नरेंद्र खजूरी,डॉ सतपाल सिंह मौजूद रहे।सभी का पूर्ण सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts