SSP ने पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों को उपहार स्वरूप बांटा तिरंगा और खेलकूद उपकरण  

मेरठ। आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के क्रम में हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा उल्लेखनीय सराहनीय उपलब्धि हासिल करने वाले मेधावी बच्चों को तिरंगा, पुस्तकें, खेलकूद आदि उपकरण उपहार स्वरूप  भेंट कर सम्मानित किया। 

उप्र शासन के निर्देश के अनुपालन में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के दृष्टिगत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज एसएसपी मेरठ द्वारा पुलिस लाइन में उल्लेखनीय, सराहनीय उपलब्धि हासिल करने वाले पुलिस परिवार के 75 मेधावी बच्चों को सम्मानित किये जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसपी मेरठ द्वारा पुलिस परिवार के 75 मेधावी बच्चों को खेलकूद उपकरण और देशभक्ति की प्रेरणा देने वाली पुस्तकों के अलावा कॉमिक्स बुक्स एवं प्रत्येक बच्चे को तिरंगा प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण व्यवस्थायें मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स मेरठ द्वारा की गयी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts