पीआईबी के प्रधान महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश ने संभाला कार्यभार

नई दिल्ली (एजेंसी)।प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश ने सोमवार को पदभार संभाल लिया। सत्येंद्र प्रकाश 1988 बैच के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी हैं। इससे पहले वे केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।
सत्येंद्र प्रकाश को सार्वजनिक संचार, मीडिया प्रबंधन, प्रशासन, नीति निर्माण और कार्यक्रम कार्यान्वयन के क्षेत्र में केंद्र सरकार में व्यापक अनुभव है। उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों जैसे यूनेस्को, यूनिसेफ, यूएनडीपी आदि में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व किया है।
उन्होंने केंद्रीय संचार ब्यूरो के लिए सरकारी विज्ञापन, इंटरनेट और डिजिटल मीडिया नीति, एफएम रेडियो नीति, डिजिटल सिनेमा नीति आदि के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हें साल 2021 में गणतंत्र दिवस पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय की पहली झांकी की प्रस्तुति में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया गया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts