रैपिड रेल का डिपो और कॉरिडोर होगा ईको फ्रेंडली

 ग्रीन ऊर्जा के लिए लगेंगे सोलर पैनल

मेरठ। रैपिड रेल के दुहाई डिपो और अन्य स्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं प्लांटेशन की योजना है। साथ ही ग्रीन ऊर्जा उत्पादन के लिए प्रशासनिक भवन में सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे। डिपो के अंदर पर्याप्त ग्रीनरी के लिए पेड़ पौधे लगाए जाने की योजना है। एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार निर्माणाधीन दुहाई डिपो लगभग 15 हेक्टेयर में विकसित किया जा रहा है। यहां वर्षा जल संचयन के लिए प्रभावी तंत्र तैयार किया जा रहा है। डिपो में वर्षा जल संचयन को 22 रेनवाटर हार्वेस्टिंग पिट्स बनाए जा रहे हैं। इसी तरह की व्यवस्था मोदीपुरम डिपो में भी की जाएगी। 

डिपो में बनाए जा रहे इन सभी 22 रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। वर्षा जल से अपशिष्ट पदार्थों को अलग करने को इन पिट्स के साथ छन्नी युक्त डी-सल्टिंग चैंबर भी बनाए जा रहे हैं। डिपो के सभी ड्रेन को इन डी-सल्टिंग चैंबर से जोड़ा जाएगा। वर्षा जल पहले ड्रेन के जरिये डी-सल्टिंग चैंबर में छन्नी से फिल्टर हो जाएगा और फिर स्वच्छ वर्षाजल रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट में पहुंचेगा। दुहाई डिपो में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के संचालन तथा अन्य कार्यों के लिए प्रशासनिक भवन भी बनाया गया है। यहां आरआरटीएस ट्रेनों के लिए स्टेबलिंग यार्ड भी बनाए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts