ट्रॉली के पहिये के नीचे आने से एक युवक की मौके पर ही मौत
सरधना (मेरठ) दिन निकलते ही हुआ बड़ा हादसा ट्रैक्टर के पीछे लगी पुआल की ट्रॉली के पहिये के नीचे आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी युवक की मौत की सूचना पर उसके परिजनों में मातम छा गया । युवक की मौत की सूचना पर उसके परिजनों ने सरधना थाना पहुंचकर ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ ट्रैक्टर चढ़ा कर मारने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
थाने पर तहरीर देते हुए कौशर पुत्र अब्बास निवासी तिसंग डेरी मंडी थाना झिंझाना ने बताया कि शुक्रवार की सुबह हाशिम पुत्र जंगू निवासी तिसंग ने उसके भाई 34 वर्षीय वेसर के ऊपर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए पुआल से भरी ट्रॉली का पहिया चढ़ा दिया है। पहिया उसके भाई के सर के ऊपर गुजरा जिससे उसकी मौके पर हु मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी हाशिम ट्रैक्टर ट्रॉली को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया । घटना के समय उसका दूसरा भाई साबिर भी मौके पर था जिसने पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा है । गौरतलब है कि सरधना में सैकड़ों डेरियां है हर रोज हजारों लीटर दूध दूर दराज सप्लाई किया जाता है। भैंस को ह चारे के रूप में पुआल खिलाया जाता है जिसके चलते हर रोज हरियाणा व आस पास के इलाकों से दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली पुआल लेकर लोग आते है । आए दिनों पुआल लेकर आने वाली ट्रैक्टर ट्रॉलीयों से कोई ना कोई हादसा होता रहता बताया। पुआल लेकर आने वाले लोग अक्सर अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली को खड़ा कर उसके नीचे सो जाते हैं । बताया गया है कि इसी कारण यह हादसा हुआ है । बताया गया कि आरोपी हाशिम अपने पुत्र इरफान हादसे का शिकार हुए वेसर उर्फ काला उसके भाई साबिर के साथ शामली से वाल भरकर सरधना लाया था और शुक्रवार की सुबह सरधना पहुंचने पर कुछ देर आराम करने की नीयत से ट्राली के नीचे लेटा कर सो गए । कुछ देर बाद हाशिम ने ट्रॉली के नीचे लेटे वेसर उसके भाई साबिर व अपने पुत्र इरफान को जगाया और बाहर निकलने के लिए कहा इस दौरान मृतक वेसर का भाई वह इरफान ट्रॉली के नीचे से बाहर आ गए और नींद में वेसर ट्रॉली के नीचे ही रह गया । इस दौरान हाशिम अपना ट्रैक्टर लेकर जैसी आगे बढ़ा तभी ट्रॉली के पहिए के नीचे वेसर का सर आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment