केक काट कर मनाया दादा ध्यान चंद का जन्म दिन
Meerut ।आज जिला हाकी संघ की महिला इकाई ने हाकी के जादूगर दादा थ्यान चंद का जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। मेजर ध्यान चंद के जन्म दिन पर महिला खिलाड़ियों द्वारा केक काट कर खुशियां मनाई गई। तत्पश्चात प्रशिक्षक प्रदीप चिन्योटी ने दादा थ्यान चंद के जीवन पर प्रकाश डाला और खिलाड़ियों को थ्यान चंद के खेल से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी सोनिया रहेला, राष्ट्रीय हाकी अंपायर प्रभा ठाकुर, स्वाति, साक्षी गोदियाल, शिवानी सिह, सब जूनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रीता जैनवाल, हाकी अंपायर प्रीति तोमर, चंचल शर्मा, वर्तिका शर्मा, आदि उपस्थित रहें। इस अवसर पर प्रबंधन सचिव अमित शर्मा, पूर्व सचिव राजेंद्र शर्मा, प्राचार्य मनोज अग्रवाल ने शुभकामनाएं दी।पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी भारती भारद्वाज ने समारोह का संचालन किया।


No comments:
Post a Comment